कोई सागर याद आए तो मत रोना
बूंदे तो हैं प्यास बुझाने के लिए
सूरज के पीछे क्यों है भागता
दिया भी तो है टिमटिमाने के लिए
अंधी दौड़ मैं कहाँ दौड़ा जाता
घर भी तो है सुस्ताने के लिए
जब दुनिया दगा देगी ए दोस्त
माँ है ना लोरियां सुनाने के लिए
नमकीन आंसुओं को बहने दे
सरल रास्ता है दुःख भगाने के लिए
मंजिल उनको ही मिलती है
जो तैयार हैं ठोकरे खाने के लिए
चतुराई मत कर जीने के लिए
सच्चाई काफी है जीत जाने के लिए
मन गर साफ़ है तो हर
सूरत मैं खुदा बसता है
जरूरत नहीं हैं किसी
मस्जिद में जाने के लिए
No comments:
Post a Comment