मैंने कल इक शादी में
मोटा सा एक जोकर देखा
हँसते चेहरे पर उसके
ढेर पावडर पोते देखा
उसे देख दौड़ते बच्चे
हँसते और मचलते बच्चे
प्यार से उसके पास जाते
हाथ मिला खुश हो जाते
जहाँ कही भी वो जाता
हर चेहरा खिल जाता
मोटा पेट जब उसका हिलता
बूढों का भी दिल खिलता
फिर एक कोने में दिखा वो
बहते आंसू हुआ पोंछता
दूर कही इस भीड़ से
तन्हाई में कुछ सोचता
कहता जाता था खुद से
भूखा हूँ मैं दिनभर से
नकली हंसी रहा हँसता
दुःख मेरा है सबसे सस्ता
सबके हाथ में थाली है
पर मेरा पेट खाली है
बच्चे राह तकते होंगे
हर आहट पे जगते होंगे
भूखे पेट सोएंगे कैसे
सूखे आंसूं रोयेंगे कैसे
हँसता हूँ मैं सबके आगे
रातों को में रोता हूँ
दिन रात हूँ मेहनत करता
ख्वाबों में ही सोता हूँ
अमीरों के बच्चों को मैं
गुदगुदाकर हँसाता हूँ
अपने ही बच्चों को रोज
खाली पेट सुलाता हूँ
----
No comments:
Post a Comment