जब दिल ने पुकारा तुमको
तुम्हें सामने ही पाया
जब भी लिखा ख़त तुमको
तुम्हें सामने ही पाया
हर सुबह तुम्हें देखा
हर शाम तुम्हें चाहा
तू साथ है मेरे जैसे
जैसे मेरा कोई साया
आइना जब शरमाया
तुम्हें सामने ही पाया
जब भी लिखा ख़त तुमको
तुम्हें सामने ही पाया
सुबह की हलकी लाली में
शाखों की हर इक डाली में
इतराती हवा की सर-सर में
क्या अम्बर और क्या जल में
चाँद जब निकल आया
तुम्हें सामने ही पाया
जब भी लिखा ख़त तुमको
तुम्हें सामने ही पाया
जब दिल ने पुकारा तुमको
तुम्हें सामने ही पाया
जब भी लिखा ख़त तुमको
तुम्हें सामने ही पाया
No comments:
Post a Comment